Patna : मंगलवार को बिहार की राजधानी पटना के कृष्णापुरी में पतंजलि परिधान का नया स्टोर खोला गया है जिसके उद्घाटन के उपलक्ष्य में योग गुरु बाबा रामदेव भी वहा मौजूद थे। पाकिस्तान से जुड़े सवालो पे बाबा रामदेव ने कहा पाकिस्तान के खिलाफ करवाई होनी चाहिए , और सभी आतंकी ठिकानो को ध्वस्त कर देना चाहिए। बाबा रामदेव ने कहा जो लोग ये कह रहे की मोदी जी गलत है या वो सिर्फ राजनीती कर रहे है उन लोगो के ऐसी बाते करने पर शर्म आ रही है हमे। अगर हम ही अपने प्रधानमंत्री को गलत कहेंगे उनके लिए गलत शब्द का प्रयोग करेंगे तो ओरो को तो सिर्फ मौका चाहिए ही फिजूल की बाते करने का। एयर स्ट्राइक को लेकर जो ये कह रहे है पाकिस्तान वाले की सिर्फ पेड़-पौधों का नुकसान हुआ है वो गलत है अगर वहाँ इंसान थे ही नहीं तो फिर जहा एयर स्ट्राइक हुआ उसी लोकेशन पर 280 मोबाईल कैसे एक्टिवेट थे क्या पेड़-पौधे और जानवर फोन से बाते कर रहे थे।

बाबा रामदेव ने कहा की पाकिस्तान से दाउद , हाफिज सईद और मसूद अजहर को भारत लाना चाहिए जिन्दा या मुर्दा , चाहे इसके लिए जो हो जाए। योग गुरु बाबा रामदेव ने कहा इजराइल से हमें कुछ सीखना चाहिए। इजराइल एक छोटा सा देश है जिसकी आबादी 50 लाख है जबकि भारत की आबादी 130 करोड़ है फिर क्या हम नहीं कर सकते है सामना। हमें भी तैयार रहना चाहिए हर हमले का जबाब दने के लिए। साथ ही बाबा रामदेव ने कहा आजादी की लड़ाई में भारत का साथ देने वाला देश बलूचिस्तान आज संकट में है और भारत को आर्थिक और राजनितिक दोनों ही तरफ से बलूचिस्तान की मदद करनी चाहिए ताकि बलूचिस्तान भी आजाद हो सके।
Leave a Reply