कल 10 मार्च को एक दिल दहला देने वाली हादसा हुई थी जिसमे 149 यात्री और 8 क्रू मेंबर्स सहित कुल 157 लोग की मृत्यु हो गयी थी। हम बात कर रहे है इथोपियन एयरलाइन्स की जहां हादसे की वजह अभी सामने नहीं आई है। बताया जा रहा है कि उड़ान भरने के तुरंत बाद ही बोईंग विमान 737 का संपर्क टूट गया था। हाला की विमान के पाइलेट ने इमरजेंसी फ़ोन किया था लेकिन बाद में संपर्क टूट गया. इस दर्दनाक हादसे में मरने वालों में दुनिया भर के कई देशों के नागरिक शामिल है। आपको बता दे कि इस हादसे में भारत के 4 नागरिक की भी मौत हुई है. विमान क्रैश में जो 4 भारतीय मरे है वो – वैद्य पन्नागेश भास्कर, वैद्य हासिन अन्नागेश, नुकावारपु मनीषा और शिखा गर्ग हैं। आपको बता दे कि शिखा गर्ग पर्यावरण मंत्रालय की सलाहकार थी।

इस हादसे में मरने वालो में कुल 35 देशों के लोग शामिल है। एयरलाइंस ने इस विमान को नवंबर में ही खरीदा था। इथियोपियन एयरलाइन को अफ्रीका की सबसे बड़ी एयरलाइन के तौर पर जाना जाता है। 2010 में भी इस एयरलाइंस का एक विमान बेरूत से उड़ान भरने के बाद क्रैश हो गया था, जिसमे 90 यात्रियों की जान गई थी। आपको बता दे कि ट्विटर पर हमें एक वीडियो मिला है जो शेयर किया गया है और बताया गया है कि ये वीडियो इथोपियन एयरलिअन्स के हादसे के तुरंत पहले का है। फ्लाइट के अंदर के वीडियो में लोग काफी डरे – सहमे दिख रहे है। फ्लाइट में इमरजेंसी का माहौल दिख रहा है, बच्चों की रोने की आवाज भी सुनाई दे रही है और साथ ही लोग इमरजेंसी ऑक्सीजन मास्क लगाए हुए है। ट्विटर पर इस वीडियो को आज 11 मार्च सुबह 8 बज कर 44 मिनट पर IG:ASRockinkofficial नाम के ट्विटर अकाउंट से शेयर किया गया है. इस वीडियो को आप निचे देख सकते है। वीडियो में दिख रहा है कि एक सक्श ने अपने मोबाइल से इस वीडियो को बनाया है बनाया है। हम भी छान बिन कर रहे है कि ये वीडियो उसी फ्लाइट की है या नहीं. ये वीडियो ऑफिसियल नहीं है और OMH न्यूज़ इस वीडियो की पुस्टि नहीं करता है। इस वीडियो के बारे में आगे कोई भी जानकारी मिलेगा तो OMH न्यूज़ आपको जरूर बताएगा ।
SO HEART-BREAKING!!
— IG:AsRockinkofficial (@AsRockink_JA) March 11, 2019
Exclusive Video showing panic onboard Ethiopian Airlines ET302 moments before it crushed.
So sad. May their soul RIP.🙏🏽🙏🏽 #EthiopianAirlines #EthiopianAirlineCrash pic.twitter.com/RQXPyeMFeK
Leave a Reply