National Desk : दिल्ली से सटे हरियाणा में एक अजीबो गरीब घटना देखने को मिली। जहा एक मृतक व्यक्ति को लेकर यह असमंजस बना हुए है कि वह हिन्दू है या मुस्लिम है। सरकार के मुलाजिमों ने पहले उसे मुस्लिम समझकर कब्रिस्तान में गाड़ दिया। लेकिन फिर जब यह पता चला कि वह हिन्दू है तो कब्रिस्तान से 19 वर्षीय युवक का शव बाहर निकाला गया क्योंकि उसकी पहचान एक हिंदू व्यक्ति के रूप में हुई है और अब उसका अंतिम संस्कार किया जाएगा।
पुलिस ने बताया कि व्यक्ति की हत्या 17 जून को उसके तीन दोस्तों ने कर दी थी और उसका शव यमुना में फेंक दिया था। इसके एक दिन बाद उसका शव बरामद हुआ। जिसके बाद मैजिस्ट्रेट सुरजीत कुमार ने बताया कि गलती से मृतक की पहचान मुस्लिम व्यक्ति के रूप में हो गई और उसे एक कब्रिस्तान में दफनाया गया। लेकिन बाद में पता चला कि मृतक हिन्दू है।
पुलिस ने बताया कि शामली जिला मैजिस्ट्रेट के आदेश पर व्यक्ति की पहचान सागर के रूप में होने और हिंदू पहचान स्थापित होने के बाद उसके शव को कब्र से बाहर निकाला गया।पुलिस ने बताया कि मृतक की वास्तविक पहचान का खुलासा अपराधियों द्वारा अपराध स्वीकार किए जाने के बाद हुआ।
मृतक सागर हरियाणा के पानीपत का रहने वाला था और उसके घरवालों ने 17 जून को उसके लापता होने की शिकायत दर्ज कराई थी। तब से पुलिस को उसकी तलाश थी जबकि घर वालो को इस हत्या के बारे में कोई आशंका नहीं थी।पुलिस ने बताया कि शव को परिवार को सौंप दिया गया है और पुलिस आरोपियों से और भी पूछ ताछ कर रही है। अभी तक हत्या के सही करनी का पता नहीं चल पाया है।
Leave a Reply