हम जानते है कि जब भी कोई छात्र और छात्रा 10 वी की परीक्षा देते है तो वो उनके लक्ष्य के प्रति वो पहला कदम होता है।
पर क्या वो जानते है उन्हें क्या करना है और क्यों, कभी माँ बाप सोचते है की उनका बच्चा आगे चल कर क्या बने, पर हमारा मानना है की अच्छी बात है की आप चाहते है की आपका बच्चा अपनी जिंदगी में यश कमाए नाम कमाए। पर कुछ भी करने से पहले एक बार अपने बच्चे से उनकी इक्षा जरूर पूछे चुकी भविष्य उनका है। आप अपने बच्चो को अपनी इक्षा भी बताए और फिर उनकी इक्षा भी जाने। फिर उन्हें उनसे जुड़ी सारी बाते बताए की उन्हें अपनी मंजिल पाने के लिए क्या करना है और क्या वो कर सकते है। ऐसा करने से आपके बच्चो को अपनी मंजिल पाने में आसानी होगी। ये तो हुई सोचने की बात अब कुछ करने की भी बाते हो जाए।
10 वी तक हम सभी विषयो का अधययन करते है पर जब हम आगे की कक्षा में कदम रखते है तो हमारे लिए कुछ चीजे बदल जाती है।
सभी विषयो को 3 भागो में बाटा गया है 11 वी और 12 वी के लिए।
1. साइंस
2. कॉमर्स, और
3. आर्ट्स
चलिए अब बात करते है कौन से विषय लेने से हम क्या बन सकते है क्या कर सकते है।
1. साइंस – ये बिषय तभी आप चुने जब आप इंजीनयर या डॉ. बनना हो या फिर बीएड कर के टीचर, या फिर पीएचडी कर के प्रोफेशर
2. कॉमर्स – ये आप तब चुने जब आप सीए बनना चाहते हो या फिर बेबसाय करना चाहते हो या फिर अकाउंट से रेलेटेड जॉब करना चाहते हो। आप इसमें भी आप टीचर और प्रोफेसर बन सकते हो।
3. आर्ट्स – ये एक ऐसा विषय है जो अलग अलग दिशा प्रदान करता है। इसमें आप सरकारी नौकरी क लिए तयारी कर सकते है वैसे तो जनरल कम्पीटिशन के लिए सभी विषयो का अध्ययन करना जरुरी होता है पर आर्ट्स का विषेश होता है। आर्ट्स में आप टीचर और प्रोफेशर के साथ साथ U.P.S.C, B.P.S.C, रेलवे, बैंक इत्यादि इन सभी जगहों में कामयाबी हासिल कर सकते हो।
अब सब आप पे निर्भर है।
Leave a Reply