News Desk : 7 मार्च को जम्मू के बस स्टैंड पर बस में जो हमला हुआ था उसके मुखिया हिज्बुल मुजाहिदीन कमांडर फारूख अहमद भट्ट की तस्वीर सामने आई है. हिज्बुल मुजाहिदीन ने ही हमले के आरोप में गिरफ्तार आतंकी यासिर भट्ट को बस पर हमला करने को कहा था। जम्मू में हुए इस बस हमले के मास्टरमाइंड हिजबुल मजाहिदीन के कमांडर फारूख अहमद भट्ट की तस्वीर सामने आई है। 7 मार्च को हुए इस हमले में 2 लोगों की मौत जबकि 30 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे।

कुलगाम का रहने वाला है कमांडर फारुख मिडिया जानकारी के अनुसार फारूख अहमद भट्ट उर्फ नाली जम्मू के कुलगाम का रहने वाला है। उसने साल 2015 में हिजबुल मुजाहिदीन के साथ इस आतंकी संगठन के साथ जुड़ा था। बस स्टैंड पर हमले के बाद से ही जम्मू-कश्मीर की पुलिस को उसकी तलाश थी। फारूख की जो तस्वीर सामने आई है, उसमें ऊपर ‘कुलगाम टाइगर्स’ कैप्शन लिखा हुआ है। जिस कारण पुलिस को ऐसा लगता है की इस गिरोह के सभी आतंकी कुलगाम के रहने वाले है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आतंकियों की इस ग्रुप फोटो में भारतीय सेना से फरार होकर हिजबुल ज्वॉइन कर चुका एक शख्स भी शामिल है।
Leave a Reply