जेईई मेन 2019 में भी पिछड़े वर्गो के लिए आर्थिक स्थिति पे 10 % के आरक्षण को दिए जाने का फैसला किया गया है, जिसके लिए जेईई मेन के द्वारा नोटिस जारी कर दिया गया है। जेईई मेन में आरक्षण पाने के लिए लगेगा EWS कोटा। मानव संसाधन विकास मंत्रालय की ओर से आदेश जारी किया गया है की शिक्षण संस्थान को EWS के लिए सीटे बढ़ानी होंगी। जेईई मेन की पहली परीक्षा 8 जनवरी से 12 जनवरी तक पुरे देश भर में हुई थी। देशभर में 467 केन्द्रो में ये परीक्षा ली गई थी। जिसमे 8.75 लाख विद्द्यार्थीयो ने भाग लिया था जिसमे 15 विद्द्यार्थी ने 100% पाकर इस परीक्षा को पास किया।
जेईई मेन की 2019 2nd की परीक्षा के लिए 7 मार्च 11:50pm तक ऑनलाइन आवेदन होगा। अगर आप 12th के स्टूडेंट्स है और जेईई मेन का फॉर्म भरना है तो आज लास्ट डेट है। जल्द से जल्द www.jeemain.nic.in पर जा कर फॉर्म भर दीजिए।
आरक्षण पाने वालो को आवेदन करते समय ही EWS का चुनाव करना होगा. जेईई मेन की परीक्षा 6 अप्रैल 2019 से लेकर 20 अप्रैल 2019 तक ली जाएगी , साथ ही EWS वालो को उसका प्रमाण साथ में लेकर जाना होगा अन्यथा उन्हें मान्यता नहीं दी जाएगी। आरक्षण न मिलनेवाले अफसोस न करे उपरवाले से मनाए की अगला जन्म आप भी पिछड़े वर्ग में लो, क्युकी लगता है अब भारत में अनाज खरीदने की इजाजत भी आरक्षण वेश पर ही मिलने वाली है।
Leave a Reply